चामुंडा देवी मंदिर

51 शक्तिपीठों में से प्रधान शक्तिपीठ बताई जाने वाली माँ चामुण्डा का मंदिर मथुरा-वृन्दावन मार्ग पर स्थित माँ गायत्री तपोभूमि के सामने बना हुआ है।

यह स्थान वह स्थान बताया जाता है। जहा माँ भगवती जगदम्बा के केश गिरे थे। इस मंदिर का वर्णन श्रीमद्भागवत में भी सुनने को मिलता है।

कहते है की गुरु गोरखनाथ ने इस मंदिर में सिद्धि प्राप्त की थी। इस मंदिर में विराजमान मां चामुण्डा नन्द बाबा की कुल देवी बताई जाती है।

नवरात्रि के दिनों में यह श्रद्धालु दर्शन करने के लिए दूर दराज से आते है। प्रत्येक रविवार को व नवरात्र की अष्टमी व नवमी के दिन यहा श्रध्दालुओ का जमावड़ा लगा रहता है।

खास बात यह है कि इस मंदिर में माँ चामुण्डा की कोई भी प्रतिमा स्थापित नही है बल्कि वह स्वयं उत्पन हुई है।

For more details click the link